Selfie Side Effects : सेल्फी का शौक लोगों को बना रहा समय से पहले बूढ़ा, जानिए कैसे

Spread the love

Selfie Side Effects

डिजिटल (digital) युग में मॉडरेशन (modern) यानी तकनीक का मध्यम उपयोग होना चाहिए. कई उपकरणों (gadget) का आविष्कार इसलिए किया गया था ताकि हम जिंदगी (life) का बेहतर अनुभव ले सकें, लोगों के साथ अधिक समय बिता (spend time) सकें और साथ ही अपने लिए कुछ खाली वक्त निकाल सकें, लेकिन हम में से बहुत से लोग उन्हीं उपकरणों (gadget) के अब गुलाम बन चुके हैं.

Read more : How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भाग देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय

आजकल (in today’s time) का जमाना पूरा गैजट (gadget) और नई तकनीक (new technique) का है. वहीं आज के समय (in today’s time) में आपको ज्यादातर (mo style) लोग सेल्फी (selfie) लेने की दिवाने हैं. कहीं शादी (marriage) में जाना हो या नहीं किसी फंक्शन (function) में लोग सबसे पहले आपको सेल्फी (selfie) लेते हुए ही नजर आएंगे (selfie Side Effects).

 

selfie Side Effects

आजकल (in today’s time) लोगों में सेल्फी (selfie) लेने का क्रेज (craze) काफी ज्यादा देखने को मिलता है. अगर आप भी सेल्फी (selfie) लेने के दिवाने (caze) हैं, तो एक बार यह लेख जरूर पढ़ लें (please read this article).

Read more : Mango Mousse Recipe : ऐसे बनाएं घर पर आसानी से

ऐसे में आज (in today’s time) हम आपको सेल्फी (selfie) लेने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए जानते (let’s know) हैं इन नुकसान के बारे में (selfie Side Effects).

selfie Side Effects

निखार होता है कम (glow become fade) –

आज कल (in today’s time) लोग सेल्फी (selfie) को लेकर इतना पागल (mad) हैं, कि एक बार में भी ही लगातार 50-60 सेल्फी (selfie) ले लेते हैं. जिसका असर आपकी स्किन (skin) पर असर पड़ता है और उसकी रंगत  (glow) खत्म होती जाती है (glow become fade).

 

selfie Side Effects

चेहरे पर पड़ता है इसका असर (It affects face) –

सेल्फी (selfie) का पहला बुरा असर (very bad impact) पड़ता है आपकी स्किन (skin) पर पड़ता है. हो सकता है आपको इस बात पर यकीन (trust) न आए, लेकिन यह सच है कि सेल्फी (selfie) लेने से स्किन (skin) की शाइनिंग (shining) खत्म हो जाती है (selfie Side Effects).

रेडिएशन (radiation) –

मोबाइल (mobile phone) से निकलने वाली( selfie Side Effects ) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन स्किन पर काफी बुरा असर डालती है जिससे स्किन खराब होने लगती हैं (selfie Side Effects).

दिमाग पर भी पड़ता है बुरा असर (mind fever) –

सेल्फी का क्रेज़ इतना बढ़ चुका है कि अब इसे सिर्फ ट्रेंड नहीं कहा जा सकता है. बल्कि अब ये बीमारी में तब्दील होने लगा है. इस बीमारी को सेल्फी स्ट्रीम के नाम से जाना जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर जल्द से जल्द सेल्फी पोस्ट करने की लत समय के साथ पागलपन में तब्दील होती जा रही है.

 

Pls follow us :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *