Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps

Spread the love

Lipstick

लिपस्टिक (lipstick) एक ऐसा मेकअप प्रॉडक्ट (makeup product) है जिसे आमतौर पर सभी महिलाएं  इस्तेमाल करती हैं. इससे होठों के साथ चेहरे की भी खूबसूरती (beauty) बढ़ जाती है. लेकिन यदि आपके होंठ पतले (thin lips) हों, तो लिपस्टिक लगाना आपके लिए बहुत आसान (easy) नहीं होगा. पतले होठों (lips) वाली ज्यादातर महिलाएं अपने मेकअप बॉक्स (makeup box )में बोल्ड शेड (bold shade) की लिपस्टिक नहीं रखती हैं।

How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भाग देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय

लेकिन सच तो यह है कि आपके होठों (lips) की शेप (shape) और साइज (size) चाहे जैसा भी हो, बोल्ड (bold) और डार्क शेड लिपस्टिक हर किसी पर अच्छी लगती है.

यदि आपके होठों (lips)  पर बोल्ड लिपस्टिक अच्छी (good) नहीं लगती है, तो बेशक आप इसे दोबारा ट्राई (try again) नहीं करेंगी। लेकिन अगर आप सही तरीके से बोल्ड लिपस्टिक लगाएं, तो आपके होंठ मोटे (thick lips) और आकर्षक दिखेंगे. आइए जानते हैं. पतले होठों (thin lips) पर बोल्ड लिपस्टिक लगाने का बेहतरीन तरीका.

स्टेप 1 (step one) :

अपनी पसंद (your choice) के अनुसार कोई बोल्ड लिपस्टिक (bold lipstick) लें. यदि आप लाल शेड (red shade) की लिपस्टिक चुनती हैं, तो यह ध्यान रखें कि आपका लिप लाइनर (lip liner) आपकी लिपस्टिक की अपेक्षा हल्के डार्क शेड (dark shade) का होना चाहिए. मार्केट (market) में ऐसी कई बोल्ड लिपस्टिक (bold lipstick) मौजूद हैं, जो हर तरह की स्किन टोन (skin tone) पर सूट करती है.

Selfie Side Effects : सेल्फी का शौक लोगों को बना रहा समय से पहले बूढ़ा, जानिए कैसे

स्टेप 2 (step two) : 

अपनी नेचुरल लिप लाइन (natural lip liner) के ऊपर अपने होठों (LIPS) की आउटर लाइन (Out liner) को ट्रेस करें. आउट (Out liner) लाइन इस तरह से बनाएं कि यह बनावटी न दिखे. लाइन (line) को सॉफ्ट (soft) करने के लिए किनारों (corner) को हल्का सा शेड करें (light shade).

स्टेप 3 (step three) :

अब लिपस्टिक लेकर अपने होठों (lips) पर अच्छी तरह से लगाएं (apply in a good way).

lipstick

 

स्टेप 4 (step four) :

आपकी लिपस्टिकअच्छी (good) तरह ब्लेंड (blade) है या नहीं, यह जानने (know) के लिए लिपस्टिक को लिप लाइनर (lip liner) पर थोड़ा सा लगाएं और अपने होठों (lips) को एक साथ पर्स करें.

इस तरीके (way) से बोल्ड लिपस्टिक  लगाने से आपके पतले होंठ मोटे (thick lipstick) और भरे हुए नजर आएंगे. इसके अलावा होठों (lips) के साथ ही चेहरे (face) की सुंदरता (beauty) भी बढ़ जाएगी. पतले होठों (thin lipstick) पर भी बोल्ड (bold) या ब्राइट लिपस्टिक (bright lipstick) काफी खूबसूरत (beauty) लगती है. यदि आप इसे सही तरीके (way) से लगाएं, तो होंठ (lips) उभरे हुए नजर आएंगे.

 

Pls follow us :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *