How To Remove Pimple
लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पिम्पल्स (How to Remove Pimple) होती है। एक बार ये चेहरे पर आ जाए तो आसानी से नहीं जाते हैं और जाने के बाद निशान भी छोड़ जाते हैं।
खास तौर पर ऑयली स्किन वालों को ये समस्या बहुत ज्यादा होती है। लेकिन अगर आप इस पर ध्यान देगीं, तो आप नेचुरल तरीकों से पिम्पल्स (How to Remove Pimple) से निजात पा सकती है।
लेकिन दोस्तों इससे पहले कि हम यह जाने किआप मुंहासे से आप एक दिन में कैसे छुटकारा पा सकते हैं इससे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि मुंहासे आखिर आते ही क्यों है ? तो दोस्तों इसके बहुत से कारण हो सकते हैं ..
– अगर आप मेकअप लगाते हैं लेकिन उसको बिना साफ करें ही रात में सो जाते हो इससे भी मुंहासे आ सकते हैं
इसलिए रात में जब भी आप सोए तो मेकअप को हटाकर, क्लींजर से मुंह साफ करके और एलोवेरा जेल या अपनी फेवरेट नाइट क्रीम लगाकर सोना चाहिए. (How to Remove Pimple)
– ज्यादा Oily या फिर वसा युक्त खाने से भी मुंहासे निकल आते हैं तो अगर आप मुंहासे से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट पर विशेष ध्यान दीजिए.
– अगर आपकी पाचन क्रिया सही नहीं रहती है तो उसका असर आपके चेहरे पर भी दिखता ही है और वह मुंहासे के रूप में सामने आता है.
अतः अपनी पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास पानी जरूर पिए.
– कभी-कभी सिर में रूसी हो जाने के कारण भी चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं तो अगर आप Pimples से बचना चाहते हैं तो अपने बालों का विशेष ध्यान रखें और उन पर सही समय पर ऑयलिंग करें तथा हफ्ते में कम से कम दो या तीन बार शैंपू भी करें.
इसके लिए आप किसी डॉक्टर से मिल सकते हैं या फिर डैंड्रफ कंट्रोल वाली शैंपू को Use कर सकते हैं या इस बारे में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. (How to Remove Pimple)
– कुछ लोगों को धूप से एलर्जी होती है इस कारण से वह जब भी धूप में निकलते हैं उनके चेहरे पर दाने या फिर पिंपल्स आ जाते हैं तो अगर आपको धूप में निकालना जरूरी है तो आप सनस्क्रीन लगाकर और Umbrella लेकर निकले.
– कभी-कभी पीरियड के अनियमित होने से भी चेहरे पर पिंपल्स आ जाते हैं अगर आपको पीरियड से रिलेटेड कोई दिक्कत है तो किसी लेडी डॉक्टर को दिखाकर उसका इलाज करा ले जिससे कि आपको Pimples से परमानेंटली रिलीफ मिल पाए.
– पानी कम पीने से भी पिंपल्स की दिक्कत आने लगती है क्योंकि आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिंस बाहर नहीं निकल पाते हैं तो हमेशा यह सुनिश्चित कीजिए कि आप दिन में काम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिए
अब हम यह तो जान चुके हैं कि पिंपल्स आखिर आते ही क्यों है लेकिन अगर अब आ ही गए हैं तो आप उनसे कैसे छुटकारा पा सकते हैं इसके बारे में हम जानते हैं .
आज हम आपको ऐसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप एक दिन या फिर रात भर में पिम्पल्स (How to Remove Pimple) को काफी हद तक ठीक कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या है वो टिप्स…
Mango Mousse Recipe : ऐसे बनाएं घर पर आसानी से
टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर भगाएं पिम्पल्स (How to Remove Pimple) –
पिम्पल्स को भगाने का सबसे आसान तरीका टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना है। टूथपेस्ट तो सभी के घर में होता है, तो ऐसे में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आपको रात को पिम्पल पर टूथपेस्ट लगाकर सोना है।
ऐसा करने से रातभर में पिम्पल का साइज काफी हद तक कम हो जाएगा और फिर ये जल्दी ही चला जाएगा। ध्यान रखें टूथपेस्ट अगर जेल की जगह व्हाइट कलर का होगा तो ज्यादा काम करेगा.
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर भगाएं पिम्पल्स –
अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आपको बार-बार पिम्पल्स की समस्या होती है। तो आपको टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। टी ट्री ऑयल को थोड़े से गुलाब जल में मिलाए और रात भर के लिए इसे पिम्पल (How to Remove Pimple) पर लगाकर छोड़ दें।
लहसुन का इस्तेमाल कर भगाएं पिम्पल्स-
लहसुन के इस गुण के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। लेकिन लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो कि पिम्पल्स को ठीक करने में मदद करता है और निशान भी नहीं पड़ता है।
लहसुन का पेस्ट बना लें इसके बाद इसे पिम्पल (How to Remove Pimple) पर लगाएं। ऐसा करने से आपको थोड़ी जलन जरूर महसूस होगी। लेकिन कुछ देर बाद ठंडे पानी से धोने पर ठीक हो जाएगी।
उत्तम एवं मनोवांछित पति चाहिए तो करें Hey Gauri Shankar Ardhangini Mantra
बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर भगाएं पिम्पल्स-
एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को पिम्पल पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गर्म पानी से चेहरे को साफ कर लें। ऐसा करने से पिम्पल (How to Remove Pimple) का साइज काफी हद तक कम हो जाएगा.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह टिप्स बहुत ही काम करने वाले हैं लेकिन किसी कारण से आप इनका प्रयोग नहीं कर पाती हैं तो कंसीलर से भी अपने पिंपल को कुछ टाइम के लिए छुपा सकती हैं. अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे लाइक कीजिए और इसे शेयर करना मत भूलिए .
Pls follow us :