How To Use Expire Makeup : एक्सपायर मेकअप को फेकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

Spread the love

How To Use Expire Makeup

दोस्तों जब हमारे यहां कोई उत्सव या फिर शादी विवाह का समय होता है तो सजना-सवरना किसको अच्छा नहीं लगता ? खासकर महिलाएं तो इसका इंतजार ही करती है कि कब कोई उत्सव आए और वह थोड़ा सा सज-सवर सके ! आजकल DP और सोशल मीडिया के समय में वैसे भी सबको अपने सुंदर-सुंदर Pics चाहिए होते हैं. जिसे वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके😊

अब अगर सजना है तो मेकअप का सामान तो चाहिए ही होगा. इस कारण हम सभी मेकअप का सामान लेकर आते ही हैं लेकिन आजकल कोई भी मेकअप का सामान सस्ता नहीं आता ! अगर आप किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप का सामान प्रयोग करते हैं तो काफी महंगा आता है.

How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भगा देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक-दो बार Use करने के बाद, हमारा मेकअप का सामान रखा ही रह जाता है क्योंकि ऐसा कोई मौका हीं नहीं आ पाता कि हम उसको USe कर सके. इस कारण है वह रखा-रखा ही एक्सपायर हो जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि हम उसका क्या करें तो (How To Use Expire Makeup)।

ऐसे में सवाल उठता है कि हम उसका क्या करें तो हो सकता है आप  उनको दिल पर पत्थर रखकर फेंकने का प्लान बना रही होगी। लेकिन महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट को फेंकना आसान नहीं होता है। क्योंकि हमने उस में बहुत पैसे इनवेस्ट किए होते हैं।

Dahi-Tejpatta Special Face Pack : ऐसे पाएं आपने फेवरेट सेलिब्रिटी जैसा निखार

लेकिन हम एक्सपायर (How To Use Expire Makeup) होने की वजह से उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन लोगों ने से हैं जो कि आपने महंगे और ब्रांडेड मेकअप को फेंकना नहीं चाहती हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए आप अपने एक्सपार मेकअप (How To Use Expire Makeup) को इस्तेमाल कर सकेगीं और आपको उन्हें फेंकना भी नहीं पड़ेगा।

 

How To Use Expire Makeup

 

लिपस्टिक

आप अपनी लिपस्टिक को फेंकने की जगह इसका लिप बाम बना लें। इसके लिए आपको अपनी लिपस्टिक को पहले एक छोटी-सी कटोरी में डालना होगा। फिर उसमें कुछ देर तक गर्म पानी में डालकर रखना होगा। ऐसा करने से लिपस्टिक (How To Use Expire Makeup) मेल्‍ट हो जाएगी और इसके सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। अब आप इसे निकाल लें और वैसलीन या फिर पेट्रोलियम जेली के साथ मिक्स कर लें और इसे एक छोटी सी डिबिया में डालकर फ्रिज में रख दें। लीजिए तैयार है आपका लिप बाम।

Mahendi designs : इस बार त्योहारों पर ट्राई करें ये लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन

आईशैडो

अगर आपका आईशैडो एक्सपायर हो गया है, तो आप इसे नेल पॉलिश में डालकर एक नया शेड तैयार कर सकती है। इसके लिए आपको एक क्लियर नेल पॉलिश लेनी है और उसमें आईशैडो के पिगमेंट को मिलाना है (How To Use Expire Makeup)। लीजिए तैयार है आपका नया कलर।

मस्कारा

आप मस्कारे का इस्तेमाल आईब्रो को कलर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपके मस्कारे का कलर ग्रे है। तो आप हल्का-सा मस्कारा लें और उसे अपनी आइब्रो पर अच्छी तरह से सेट कर लें। इससे आपको एक नया लुक मिल जायेगा। इतना ही नहीं आप आपने मस्कारे को लिप को एक्सफोलिएट (How To Use Expire Makeup) करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। मास्कारें में नेचुरल ऑयल को मिक्स करें और इसे लिप्स पर लगाए। इसके बाद स्क्रब कर दें। आपके लिप्स पहले से बेहतर और स्मूथ हो जायेगें।

Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps

फेस ऑयल

फेस ऑयल सबसे महंगा प्रोडक्ट होता है (How To Use Expire Makeup)। ऐसे में इसे फेकने में सबसे ज्यादा दुख होता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इसका इस्तेमाल दूसरी तरीके से भी कर सकते हैं। आप इसे बॉडी केयर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बॉडी ऑयल में चीनी मिलानी होगी और फिर आप उसे स्क्रब की तरह यूज में ला सकते हैं।

 

Pls follow us :

Youtube

Facebook

Instagram

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *