Mahendi Designs
मेहंदी और महिलाओं का एक अटूट सा संबंध है। हर त्यौहार पर यह सभी महिलाओं की हाथों की शान बढा़ती है चाहे त्यौहार रक्षाबंधन का हो या तीज का, करवा चौथ हो या वरमावस!
How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भाग देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय
सभी त्योहारों पर मेहंदी तो सुहागिनों के हाथों पर सजती ही है तो आज हम आपकी लिए लाएं हैं मेहंदी के कुछ ऐसे सिंपल और लेटेस्ट डिजाइन ! जिन्हें आप अगर अपने हाथों पर लगाएंगे, तो आपके हाथ खिल उठेंगे तो आईए जानते हैं इस बारे में..
मेहंदी लगाना प्राचीन समय से ही महिलाओं के बनाव-श्रृंगार का अहम हिस्सा रहा है. इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता है और मान्यता है कि मेहंदी का गहरा रंग उनके जीवन में प्यार को दर्शाता है.
आम तौर पर करवा चौथ के समय मेहंदी (mahendi designs) लगवाने के लिए मार्केट में खूब भीड़ होती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा. लेकिन आपको मेहंदी (new mehndi design) के लिए बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बेस्ट, लेटस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन्स (mahendi designs) जिन्हें आप अपने आप खुद घर पर भी लगा सकती हैं.
Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps
कई बार मेहंदी लगाने के साथ मेहनत मेहंदी की डिजाइन (mahendi designs ) सेलेक्ट करने में भी लगानी पड़ती हैं. लेकिन इस बार आपका काम बिल्कुल आसानी से हो जाएगा. आप नीचे बताए गए ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स (mahendi designs) में से चुनाव कर अपने हाथों में रचा सकती हैं.
ऐरबिक डिजाइन वाली मेहंदी (arabic mehndi design) –
इस मेहंदी का डिजाइन (mahendi designs) कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता. इसमें पतली बेल के साथ फूल-पत्तियां बनाई जाती हैं. कई बार तो लोग इसमें कथा-कहानी के डिजाइन भी बनवाते हैं. ऐरबिक डिजाइन (arabic mehndi design) वाली मेहंदी से हाथ पूरी तरह से भरे हुए दिखते हैं.

सिंपल और शेडेड मेहंदी (simple mehndi designs) –
अगर आप सबसे आसान मेहंदी (simple mehndi designs) लगाना चाहती हैं तो शेडेड मेहंदी सबसे बेस्ट है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है. शेडिंग करना काफी आसान काम है, इसलिए यह बिना टेंशन के बन जाती है.
दुल्हन के लिए मेहंदी डिजाइन (bridal mehndi designs) –
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आपका ये पहला करवा चौथ है, तो आप पूरे हाथों और पैरों (bridal mehndi designs ) पर अच्छी तरह से मेहंदी, भरी-भरी लगाये. अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं.
Dehi saubhagyam aarogyam mantra : दिलाएगा आपको आरोग्य एवं सौभाग्य का वरदान
सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.