First Love Marriage in The World : भगवान शिव-पार्वती का विवाह था, पहला लव मैरेज

Spread the love

First Love Marriage in The World: 

आज कल internet पर एक चैलेंज खूब वायरल हो रहा है. ये चैलेंज है कपल चैलेंज, जिसमें कपल सोशल मीडिया पर  एक-दूसरे के साथ फोटो डालते हैं, या फिर अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. ये कपल चैलेंज सेलेब्स की वजह से और भी ज्यादा वायरल हो रहा है. क्योंकि वो ही इस चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

इस चैलेंज को कपल गोल के तौर पर भी देखा जा रहा है. किसी का कपल गोल विराट- अनुष्का की जोड़ी है, तो किसी का कपल गोल दीपिका-रणवीर की जोड़ी है. भले ही इन सेलेब्स की लव स्टोर बहुत फेमस और कई मयाने में खास हैं. लेकिन इनकी लव स्टोरी (First Love Marriage in The World) को सबसे बेस्ट तो नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि एक ऐसी भी जोड़ी है, जो कि सभी का कपल गोल है खुद सेलेब्स का भी, और वो है, भगवान शिव और पार्वती जी (First Love Marriage in The World) की जोड़ी.

first love marriage
first love marriage

शिव विवाह कोई साधारण विवाह नहीं था. प्रेम, समर्पण और तप की परिणति था शिव विवाह (First Love Marriage in The World). दुनिया की बड़ी से बड़ी लव स्टोरी इस कहानी के आगे फेल है.

जितनी नाटकीयता और उतार-चढ़ाव इस प्रेम कहानी में है, वो दुनिया की सबसे हिट रोमांटिक फिल्म में भी नहीं होगी. आज हम आपको भगवान शिव और पार्वती जी कि प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.

first love marriage in the world
first love marriage

यह कहानी एक जन्म की नहीं है. पार्वती पिछले जन्म में भी शिव की पत्नी थी, तब उनका नाम सती था और वे प्रजापति दक्ष की बेटी थी. परम प्रतापी राजा दक्ष ने जानबूझकर अपने दामाद शिव को अपमानित किया, जिससे आहत को होकर सती हवनकुंड में कूद गईं. सती के वियोग में शिव में विरक्ति का भाव भर दिया और वे तपस्या में लीन हो गए.

सुंदर एवं मनचाही पत्नी प्राप्त करने के लिए करें patnim manoramam dehi mantra

उधर शिव को फिर से हासिल करने के लिए सती ने पार्वती बनकर हिमालय के घर जन्म लिया. देवताओं ने शिव उनका ध्यान भंग करने के लिए कामदेव को भेजा तो शिव ने उन्हे भस्म कर दिया. लेकिन यह प्रेम कहानी का अंत नहीं है.

सती के जाने के बाद भगवान शिव ने रुद्र अवतार लेकर प्रजापति दक्ष का सिर धर से अलग कर दिया था. बाद में शिव जी तपस्या में लीन हो गए थे.

उधर शिव को फिर से हासिल करने के लिए सती ने पार्वती बनकर हिमालय के घर जन्म लिया. देवताओं ने शिव उनका ध्यान भंग करने के लिए कामदेव को भेजा तो शिव ने उन्हे भस्म कर दिया. लेकिन पार्वती ने शिव को प्राप्त करने के लिए तप जारी रखा. आखिरकार बाबा भोलेनाथ को पिघलना पड़ा और वे नंदी पर सवार होकर नंगे बदन पर भभूत मले बड़े ठाठ से बारात लेकर आए.

first love marriage

शिवपुराण के मुताबित है शिव जी की बारात में देवी देवताओं के साथ भूत-प्रेत से लेकर तमाम पशु-पक्षियों और कीड़े-मकोड़े तक इस बारात का हिस्सा रहे थे. शिव पार्वती कि यह प्रेम कहानी (first love marriage in the world) प्यार का दिन महाशिवरात्रि, प्यार के इस मिलन को कहा गया है महाशिवरात्रि, जिसे हम महापर्व के रूप में हर साल मनाते हैं.

Read more : उत्तम एवं मनोवांछित पति चाहिए तो करें Hey Gauri Shankar Ardhangini Mantra

शिवजी से विवाह करके पार्वती (first love marriage in the world) उनके साथ कैलाश पर चली गई और इस तरह दो जन्मों से चल रही एक प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग हुई. अगर आप भी मां पार्वती (गौरी) की तरह अपना मनचाहा वर प्राप्त करना चाहती हैं तो आप इस सिद्ध मंत्र (Powerful Mantra) की सहायता से अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकती हैं 👇Pls Click Here to Subscribe

 

Love Marriage Quotes

  1. विश्वास पत्थर को भगवान बना देता है, विश्वास ही दूसरों से प्रेम करने पर मजबूर कर देता है और विश्वास ही शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाता है।
  1. शादी से पहले जिम्मेदारियां बोझ लगती हैं और शादी के बाद इन्हें निभाना अच्छा लगता है।
  1. अपने जीवन साथी में जो खूबियां चाहते हैं, खुद को वैसा बना लीजिए। आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।

5. पति-पत्नी का रिश्ता टॉम और जेरी की तरह होता है। दोनों आपस में लड़ते हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।

6. पति-पत्नी की राय कई बातों में अलग हो सकती है, लेकिन इस बात पर दोनों का मत एक होता है कि एक-दूसरे का साथ कभी न छोड़ना है।

7. उस व्यक्ति से शादी मत करना जिसके साथ आप रह सकते हैं, बल्कि शादी उससे करना जिसके बिना आप नहीं रह सकते।

8. शादी का मतलब यह नहीं कि एक आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें। शादी का मतलब यह है कि एक-दूसरे की कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए।

10. एक बेहतरीन शादी तब होती है, जब किसी एक में माफ करने का हुनर होता है। 

Quotes Credit : www.momjunction.com

क्या भारत में प्रेम विवाह की अनुमति है? (Is Love Marriage Allowed In India?)

स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत दो अलग-अलग धर्म के लोग बिना धर्म बदले शादी कर सकते हैं। जब लड़का और लड़की बालिग हों और शादी करने की पात्रता रखते हों तो वे अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ इस एक्ट के तहत शादी कर सकते हैं। लड़के की उम्र 21 से ज्यादा और लड़की की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए।                                  Credit: Amarujala.com

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज मैरिज? (Love Marriage Vs Arranged Marriage?)

दोनों विकल्प अच्छे हैं यह आपके साथी पर निर्भर करता है। साथ ही प्रो-अरेंज मैरिज कम्युनिटी हमेशा लव मैरिज के बीच तलाक की दर को लेकर सवाल उठाती हैं। भारत में ज्यादातर अरेंज मैरिज का बोलबाला है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार अरेंज मैरिज में भी समय के साथ प्यार बढ़ता है लेकिन यह सच है चाहे लव मैरिज हो या अरेंज, दोनों में प्यार और विश्वास होना बेहद जरूरी है।

लव मैरिज क्या है? (What Is Love Marriage?) 

अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) में दोनों परिवार वालों की सहमति होती है। जबकि लव मैरिज में सबसे पहले लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं, उसके बाद वे एक दूसरे से साथ रहने का फैसला करते हैं।

(लव मैरिज कैसे होती है?) How Is Love Marriage Done? 

कोर्ट मैरिज में किसी तरह की कोई धार्मिक पद्धति नहीं अपनाई जाती। इसके लिए दोनों पक्षों को सीधे ही मैरिज रजिस्ट्रार के समक्ष आवेदन करना होता है। शादी रजिस्ट्रार के समक्ष तीन गवाहों की मौजूदगी में संपन्न होती है। दोनों में से किसी की भी मानसिक हालत ऐसी नहीं होनी चाहिए कि वह विवाह के लिए वैध सहमति देने में अक्षम हो।

 

लव मैरिज के क्या फायदे हैं? 
(Love Marriage Benefits) 
पार्टनर पर भरोसा.
अपनी पसंद का साथी चुनने की आज़ादी.
रिश्ते में परिपक्वता.
आत्म संतुष्टि.
प्रेम सुखी और सफल विवाह को बढ़ावा देता है.
हिचकिचाहट नहीं रहती.
सफल विवाह की अधिक संभावनाएं.
प्रेम विवाह सामाजिक समानता का मार्ग प्रशस्त 
करता है.
बेहतर समझ के साथ संगत भागीदार.
लव मैरिज से मिलता है अनुकूल साथी.
लव मैरिज से आप अपना पार्टनर खुद 
चुन सकते हैं.
प्यार वो चीज है जो जबरदस्ती नहीं की
जा सकती.

Pls follow us :

If you want any online paid astrological consultancy, you may contact and follow us on :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

About Dr. Neetu Bansal

Dr. Neetu Bansal, a renowned astrologer with over 17+ years of experience, Now you can consult for your personalized astrological guidance. Connect with her to unlock the celestial secrets that shape your destiny. WhatsApp no. for paid consultation : 9997376805

View all posts by Dr. Neetu Bansal →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *