तुला राशि (Tula Rashi 2024) :
जय श्री कृष्णा मित्रों 🙏
अगर आप post ना पढ़कर वीडियो देख कर अपना राशिफल जानना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर कर के सुन सकते हैं👇
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वर्ष 2024 का राशिफल अगर आपकी चंद्र राशि या लग्न तुला है तो यह राशिफल आपके लिए है. लेकिन अगर आपको यह नहीं पता है कि आपकी चंद्र राशि कौन सी है या लग्न कौन सी है तो आप यह राशिफल अपनी नाम राशि के आधार पर भी सुन सकते हैं .
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी चंद्र राशि कौन सी है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं👇
Chandra rashi : आपकी चंद्र राशि क्या है? कैसे सरलता से जानें अपनी चंद्र राशि
तो आइये बिना देरी किये शुरु करते हैं.
वर्ष 2024 तुला राशि वालों के लिए धन एवं परिवार का साथ लेकर आने वाला है. इस साल, साल की शुरुआत में ही आपके धन भाव में लक्ष्मी नारायण योग एवं लाभ स्थान के स्वामी का आपके पराक्रम भाव में स्थित होना यह बताता है कि इस वर्ष आप अपनी मेहनत से धन इकट्ठा करेंगे यानी कि आपका संचित धन में बढ़ोतरी होने के पूरे योग इस वर्ष में दिख रहे हैं.
इस वर्ष आप जितनी अधिक जितनी अधिक मेहनत करेंगे उतना ही अधिक आपको लाभ होगा.
मित्रों अगर आपने यहाँ तक हमारा Post पढ़ लिया है और आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगा है तो हमारी Post को लाइक कीजिए और जिन लोगों की भी राशि तुला है उनसे ही post शेयर कीजिए। तो चलिए आगे बढ़ते हैं..
Students: Tula Rashi 2024
तुला राशि के जो बच्चे इस समय पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए भी 2024 एक अच्छा वर्ष रहने वाला है बस केवल आपको यह ध्यान रखना है कि आपका मन भटके नहीं ! अगर आपने अपने मन को साध लिया तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। (Tula Rashi 2024)
हालांकि बीच-बीच में आपको ऐसा लग सकता है कि आप जितनी मेहनत कर रहे हैं उसे हिसाब से आपको रिजल्ट नहीं मिल रहे लेकिन इस बात का ध्यान रखिए कि आपके पांचवें भाव में पूरे वर्ष शनिदेव रहने वाले हैं जो की देरी से सही लेकिन आपकी मेहनत का फल आपको जरूर देंगे।
Love : Tula Rashi 2024
अब हम बात करेंगे उन लोगों की जिनके प्रेम संबंध चल रहे हैं। तो मैं आपको बताना चाहती हूं की प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष अच्छा है आपकी Love Life में धीरे-धीरे गहराई आएगी और ऐसा भी हो सकता है कि आपकी शादी आपके प्रेम से ही हो जाए।
Marriage :Tula Rashi 2024
वैसे 2024 में तुला राशि वालों के लिए शादी के अच्छे योग चल रहे हैं खासकर जनवरी से लेकर में अप्रैल तक शादी के काफी स्ट्रांग योग चल रहे हैं इस समय में आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता मिल सकता है संबंध पक्का हो सकता है अथवा शादी भी हो सकती है।
जो लोग पहले से ही शादीशुदा हैं उनके लिए जनवरी से जून का समय दांपत्य जीवन के हिसाब से अच्छा है लेकिन जुलाई के बाद से आपको थोड़ा सा उस पर ध्यान देने की जरूरत है।
क्योंकि हो सकता है आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना शुरू हो जाए इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने गुस्से पर काबू रखें जिससे आपका दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहे।
Competition Success : Tula Rashi 2024
जो बच्चे इस समय किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें अगस्त सितंबर में सफलता प्राप्ति के योग बनते हुए देख रही हूं .
लेकिन उनको कड़ी मेहनत करने के सलाह दी जाती है आप शॉर्टकट लेने की कोशिश ना करें क्योंकि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है।
Career :Tula Rashi 2024
तुला राशि वालों के लिए करियर की दृष्टि से वर्ष 2024 एक मध्यम वर्ष रहेगा। आप जितनी मेहनत करेंगे आपको इतना फल मिलता रहेगा।
मित्रों यह रहा तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2024 का राशिफल ! हमने प्रयास किया है कि आपके लिए यह राशिफल एकदम सटीक बैठे क्योंकि हमने यह गोचर के आधार पर निकाला है (Tula Rashi 2024).
लेकिन फिर भी आपकी जन्म कुंडली में चल रही दशाएं एवं ग्रहों की स्थितियां परिणाम में थोड़ा सा अंतर ला सकती है। हम बाकी राशियों के राशिफल भी जल्दी ही लेकर आने वाले हैं तो बने रहिए Aavaz Devotional Library के साथ..
धन्यवाद🙏
अन्य राशिफल :
Mesh Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए
Vrishabh Rashifal 2024 : वृषभ राशि वालों के लिए 4 जरूरी बातें, जो उन्हें जरूर जाननी चाहिए !
Mithun Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मिथुन राशि के लिए
Kark Rashi 2024 : क्या लेकर आया है वर्ष 2024 कर्क राशि वालों के लिए
Singh rashifal 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 सिंह राशि वालों के लिए
Kanya Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 कन्या राशि वालों के लिए
Tula Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 तुला राशि के लिए
Vrishchik Rashi 2024: कैसा रहेगा वर्ष 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए
Dhanu Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 धनु राशि वालों के लिए
Makar Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मकर राशि के लिए
Kumbh Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 कुंभ राशि वालों के लिए
Meen Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मीन राशि वालों के लिए !
If you want to listen powerful mantras in correct pronunciation or need any astrological guidance (on paid basis only), you may contact and follow us on :