Vrishchik Rashi 2024: कैसा रहेगा वर्ष 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए

Spread the love

वृश्चिक राशि 2024 (Vrishchik Rashi 2024)

जय श्री कृष्ण मित्रों🙏

मित्रों अगर आप पोस्ट ना पढ़कर, वीडियो को सुनकर अपना राशिफल जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके जान सकते हैं..👉  Click here

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वर्ष 2024 का राशिफल. अगर आपकी चंद्र राशि या लग्न वृश्चिक है तो यह राशिफल आपके लिए है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी चंद्र राशि कौन सी है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं..

Chandra rashi : आपकी चंद्र राशि क्या है? कैसे सरलता से जानें अपनी चंद्र राशि

लेकिन अगर किसी कारण से आपको यह नहीं मालूम कि आपकी चंद्र राशि कौन सी है या आपकी लगन कौन सी है तो आप यह राशिफल अपनी नाम राशि के आधार पर भी सुन सकते हैं..तो आइये बिना देरी किए शुरू करते हैं..

वृश्चिक राशि वालों के लिए वर्ष 2024 बहुत से अवसर लेकर आने वाला है जरूरत है तो आपको उन अवसरों को पहचानने की और उनकाे कैच करने की. इस वर्ष वृश्चिक राशि वालों की धन की स्थिति बेहतर होते हुए दिख रही है.

वर्ष के शुरू में आपके खर्चे अधिक बढ सकते हैं जो कि मई तक आते आते नियंत्रित हो जाएंगे. हालांकि अगर आपका धन खर्च होगा तो आएगा भी.

Health (Vrishchik Rashi 2024) :

स्वास्थ्य के ऊपर भी आपका थोड़ा धन व्यय हो सकता है लेकिन मई के बाद उनसे निजात पाने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं.

मित्रों अगर आपने यहां तक हमारा post पढ़ लिया है और आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगा है तो हमारे post को लाइक कीजिए और जिन लोगों के भी राशि वृश्चिक है उनसे यह post शेयर कीजिए तो चलिए आगे बढ़ते हैं..

 पूरे वर्ष भर शनि देव का चौथे भाव में गोचर जहां-जहां आपके प्रॉपर्टी एवं वाहन खरीद के लिए अच्छा है वही घर में छोटी-मोटी क्लेश के कारण मन को खराब भी कर सकता है. 

Students (Vrishchik Rashi 2024)

जो बच्चे इस समय पढ़ रहे हैं यानी स्टूडेंट है, उनका मन पढ़ाई से भटक सकता है तो इसलिए उनको अपने मन को नियंत्रित करने के लिए एक्स्ट्रा efforts लगाने होंगे.

जो बच्चे किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं . जून के बाद उनको सफलता मिल सकती है.

Love (Vrishchik Rashi 2024) :

जो लोग प्रेम में है उनके लिए यह वर्ष मई तक बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. 

आपको भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है और संबंधों में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है तो इस बात का ध्यान रखें . हालांकि मई के बाद संबंधों में सुधार की स्थिति बनती दिख रही है.

Marriage (Vrishchik Rashi 2024) :

वृश्चिक राशि के जो लोग 2024 में अपनी शादी का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए मई से अक्टूबर तक का समय अच्छा है। इस समय में आपकी शादी होने के अच्छे योग रहेंगे।

Career (Vrishchik Rashi 2024) :

अब बात कर लेते हैं करियर की तो मैं बताना चाहूंगी कि जिन लोगों की भी राशि वृश्चिक है उनको जुलाई के बाद से कारण में अच्छी ग्रोथ देखने के लिए मिलेगी . उससे पहले आपकी प्रोग्रेस थोड़ी सी slow हो सकती है. (Vrishchik Rashi 2024)

विशेष कर अक्टूबर से आपके प्रमोशन के चांस बन सकते हैं .

मित्रों यह रहा वृश्चिक राशि का 2024 का राशिफल! हमने पूरी कोशिश की है की राशिफल आपके लिए सटीक बैठे क्योंकि इसे हमने गोचर के आधार पर निकला है लेकिन फिर भी आपकी जन्म कुंडली में चल रही दशाएं एवं ग्रह स्थितियों के कारण परिणाम में थोड़ा सा अंतर आ सकता है.

हम बाकी राशियों की राशिफल भी जल्दी ही लेकर आने वाले हैं तो बने रहिए Aavaz Devotional Library के साथ !

धन्यवाद🙏

Read more :

Mesh Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए

Vrishabh Rashifal 2024 : वृषभ राशि वालों के लिए 4 जरूरी बातें, जो उन्हें जरूर जाननी चाहिए !

Mithun Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मिथुन राशि के लिए

Kark Rashi 2024 : क्या लेकर आया है वर्ष 2024 कर्क राशि वालों के लिए

Singh rashifal 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 सिंह राशि वालों के लिए

Kanya Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 कन्या राशि वालों के लिए

Tula Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 तुला राशि के लिए

Vrishchik Rashi 2024: कैसा रहेगा वर्ष 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए

Dhanu Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 धनु राशि वालों के लिए

Makar Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मकर राशि के लिए

Kumbh Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 कुंभ राशि वालों के लिए

Meen Rashi 2024 : कैसा रहेगा वर्ष 2024 मीन राशि वालों के लिए !

 

If you want to listen powerful mantras in correct pronunciation or need any astrological guidance (on paid basis only), you may contact and follow us on :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

About Dr. Neetu Bansal

Dr. Neetu Bansal, a renowned astrologer with over 17+ years of experience, Now you can consult for your personalized astrological guidance. Connect with her to unlock the celestial secrets that shape your destiny. WhatsApp no. for paid consultation : 9997376805

View all posts by Dr. Neetu Bansal →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *