Shani Dev mantra
अगर आप शनिदेव की साढ़े साती से गुजर रहे हैं और आप उस पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन शनि देव के इस मंत्र/स्तोत्र (Shani Dev mantra) का पाठ कीजिए या इसको को सुनिए आपको निश्चय ही शनि देव की साढ़ेसाती की पीड़ा से आराम मिलेगा। उसे मंत्र का नाम है साढ़े साती शनि पीडा परिहार स्तोत्रम (shani sadesati peeda parihar stotra) .
Shani Jayanti Mantra : जानिए किस मंत्र से करें शनि जयंती पर शनि देव को प्रसन्न
शनि देव की साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए यह बहुत ही प्रभावशाली मंत्र (Shani Dev mantra) है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं जब शनिदेव जन्म चंद्र राशि के पहले वाली राशि में गोचर करते हैं तो व्यक्ति के जीवन में साढ़ेसाती का आरंभ होता है। यानी अगर किसी की मिथुन राशि है तो जब शनि देव वृषभ राशि में आएंगे तभी से उनके ऊपर साढ़ेसाती का प्रभाव आरंभ हो जाएगा और यह जब तक की शनिदेव वृषभ, मिथुन और कर्क में रहेंगे। तब तक वह व्यक्ति साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगा।
Hanuman Chalisa Paath : जानिए इसके अनगिनत लाभों के बारे में
साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए
अगर आपको इस स्तोत्र को पढ़ना कठिन हो रहा है तो आप इसे शुद्ध उच्चारण में इस लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं : Click here
॥ साढ़े साती शनि पीड़ा परिहार स्तोत्रं ॥
कोणस्थः पिंगलो बभ्रुः कृष्णो रौद्रांतको यमः।
शौरि शनैश्चरः मंदः पिप्पलादेन संस्तुतः ॥
ऎतानि दशनामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्।
शनैश्चर कृता पीड़ा न कदाचित् भविष्यतिः ॥
पिप्पलाद उवाचः
नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोस्तुते ।
नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णायच नमोस्तुते ।
नमस्ते रौद्र देहाय नमस्ते चांतकायच ।
नमस्ते यम संज्ञाय नमस्ते सौरयॆ विभौ॥
नमस्ते मंद संज्ञाय शनैश्चर नमोस्तुते ।
प्रसादं कुरु देवैश दीनस्य प्रणतस्यच ॥
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चराय नमः
If you want any online paid astrological consultancy, you may contact and follow us on :