Relationship Tips for couples
रिलेशनशिप (Relationship Tips for couples) को निभाना और उसे बनाए रखना आसान काम नहीं है। आज कल छोटी-छोटी बातों पर रिलेशनशिप टूटने लगे हैं। अक्सर लोग छोटी-सी बात पर हुए लड़ाई झगड़े को लोग इतना बड़ा कर देते हैं,कि रिलेशनशिप टूटने की कगार पर आ जाता है। जिसका अहसास उन्हें बाद में होता है और फिर वो इस बात को लेकर पछताते हैं।
First Love Marriage in The World : भगवान शिव-पार्वती का विवाह था, पहला लव मैरेज
अगर आप अपने रिलेशनशिप को संभाल कर रखना चाहते हैं और उसे मजबूत करना चाहते हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपको रिलेशनशिप (Relationship Tips for couples) के दौरान नहीं करनी है।
पार्टनर के लिए किए गए कामों को गिनवाना (Relationship Tips)
अक्सर ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में जब झगड़ा होता है, तो पार्टनर्स गुस्से में एक दूसरे के लिए किए गए कामों को गिनवाने लगते हैं। वो अपने पार्टनर को बताने लगते हैं कि उसने कब और क्या-क्या उसने अपने पार्टनर के लिए किया है। जो कि एक गलत तरीका है।
Eye Makeup : ट्रेंड में छाया है मिक्स मैच आई शैडो लुक, आप भी करें ट्राई
ऐसा करना रिश्तों को कमजोर कर देता है (Relationship Tips) । क्योंकि अगर आपने किसी के लिए प्यार से कुछ किया है और बाद में उसका एहसान जता रहे हैं, तो उस काम का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कभी न जाने वाली कड़वाहट पैदा हो सकती है।
तुम्हारे साथ रहना गलती है –
अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हुए हम क्या कह जाते हैं, हमें ही इस बात का एहसास नहीं होता है। जैसे की अक्सर लड़ाई के दौरान पार्टनर्स एक दूसरे से कह देते हैं कि मैंने तुम्हारे साथ रहकर या शादी करके गलती कर दी।
Latest Hair Style : पुरानी हेयर स्टाइल से हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें ये लेटेस्ट हेयर स्टाइल
उस समय तो आप ये गुस्से में कह जाते हैं, लेकिन ये बातें आपके पार्टनर (Relationship Tips for couples) को काफी ठेस पहुंचाता है। कई लोग तो इस बात को कभी नहीं भूलते हैं। जिसके बाद रिश्ते बिगड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जिसकी वजह से आपको बाद में पछताना पड़े।
घर छोड़कर मैं जा रही हूं/ रहा हूं
छोटी-सी लड़ाई के दौरान कई लोग अक्सर घर छोड़कर ही चले जाते हैं या फिर ऐसा करने की धमकी देते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि ऐसा करना जिम्मेदारी से भागना होता है।
Swayamvara Parvathi Mantra : मंत्र जो खत्म करेगा आपकी विवाह से जुड़ी सारी समस्याएं
जो कि आपके पार्टनर (Relationship Tips for couples) को इस बात का एहसास दिलाता है कि उसकी आपकी लाइफ में कोई वैल्यू नहीं है। जिसकी वजह से वो बाहर प्यार तलाशना शुरू कर देते हैं।
मुझे पहले से पता था की तुम ऐसे हो
अक्सर लड़ाईयों के दौरान पार्टनर्स एक-दूसरे को यह बोल देते हैं कि मुझे पहले से ही पता है कि तुम ऐसे हो या फिर ऐसी हो। अगर आप भी ऐसा करते हैं या करती हैं, तो ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगता है कि आप उसके लिए एक सही इंसान नहीं हैं।
क्योंकि उसने आप पर आंख बंद करके भरोसा (Relationship Tips for couples) किया और आपने उसे जज किया। वो आपकों अपने दिल की बात कभी खुल कर नहीं बातयेगा, उसे लगेगा आप उसे जज करेगें।
Pls follow us :