Holi Skin Care: होली के रंगों से स्किन को बचाना है, तो इस्तेमाल करें ये फेस पैक

Spread the love

Holi Skin Care

रंगों के त्योहार होली को आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। होली है तो, जाहिर- सी बात है कि केमिकल से भरे हजारों रंग भी होगें (Holi Skin Care)। जो कि आपके त्वचा को भारी नुकसान पहुंचायेगें। ऐसे में अगर आप इस होली अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं।

How To Use Expire Makeup : एक्सपायर मेकअप को फेकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

तो अभी से अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दें। ताकि रंगों से आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक (Holi Skin Care) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपकी स्किन को होली के रंगों के दुष्प्रभाव से बचाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन फेस पैक के बारे में …

(Holi Skin Care)

चिरौंजी फेस पैक – 

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चिरौंजी, 8 चम्मच दूध, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चुटकी हल्दी की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि चिरौंजी त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। ये स्किन पर कमाल का असर दिखाती है और उसे खूबसूरत बनाती है।

long Nails Home Remedies : इन घरेलू उपायों के जरिए अपने छोटे नाखूनों को करें बड़ा

चिरौंजी फेस पैक (Holi Skin Care) बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच चिरौंजी को 8 चम्मच दूध में भिगोकर रात-भर के लिए छोड़ देना है। अब सुबह उठकर आपको दूध और चिरौंजी को अच्छी तरह से पीस लेना है और इसका पेस्ट (Holi Skin Care) बना लेना है।

अब आपको इस पेस्ट में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चुटकी हल्दी को मिला लेना है। अगर आप चाहे तो इसमें अपने हिसाब से दूध या फिर गुलाबजल मिक्स कर सकती हैं। तो लीजिए आपका फेस पैक तैयार है। अब आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना है।

Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps

इसके बाद आपको इसे साफ पानी से धो लेना है। पानी से चेहरे को धोने के बाद आप अपनी पसंद का स्किन टोनर और मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं।  ऐसा आपको होली तक करना है। होली तक इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी (Holi Skin Care) रहेगी और रंगों का बुरा असर आपकी स्किन पर नहीं पड़ेगा।

ऐलोवेरा फेस पैक –

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच गुलाबजल की जरूरत पड़ेगी। ऐलोवेरा का फेस पैक (Holi Skin Care) बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में ऐलोवेरा जेल लेना है, इसके बाद आपको चावल का आटा, चंदन पाउडर और गुलाब जल इसमें अच्छी तरह से मिक्स करना है।

How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भगा देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय

फिर आपको इस मिक्सचर को अपने फेस  (Holi Skin Care)पर अच्छी तरह से लगाना है और 25 मिनट तक इसे लगाकर रखना है। ऐसा आपको होली तक करना है। होली तक इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी और रंगों का बुरा असर आपकी स्किन पर नहीं पड़ेगा।

 

Pls follow us :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *