Ganesh Chaturthi puja at home :
महादेव और मां पार्वती के पुत्र श्री गणेश प्रथम पूज्य एवं विघ्नहर्ता माने जाते हैं। किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले अगर इनका स्मरण किया जाए तो कार्य निर्विघ्न पूर्ण होते हैं। इसके साथ ही श्री गणेश सद्बुद्धि तथा रिद्धि सिद्धि प्रदान करने वाले हैं। अतः आप भी गणपति बाप्पा को अपने घर लाकर, उनसे रिद्धि सिद्धि का वरदान प्राप्त कर सकते हैं।
Read more : How To Make Gujarati Basundi : इस बार गुजराती बासुंदी से लगाए बप्पा को भोग
गणेश चतुर्थी का पर्व श्री गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्री गणेश का उद्भव हुआ था।
गणपति की घर पर पूजा विधि (Ganesh Chaturthi puja at home) :
अगर आप अपने घर में (Ganesh Chaturthi puja at home) गणपति की स्थापना करना चाहते हैं सबसे पहले तो आप संकल्प लें। इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर, गणपति बाप्पा की प्रतिमा को, मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित करना चाहिए। ध्यान रहे प्रतिमा का मुख पूर्व की तरफ रहे।
श्री गणेश का आवाहन करके धूप दीप नैवेद्य से उनकी पूजा करें तथा उनके प्रिय मोदक उन्हें भोग में अर्पित करें। इसके बाद गणेश जी के इस मंत्र का, कम से कम 108 बार जाप करें ।अगर आप चाहें तो इस वीडियो के द्वारा भी 108 बार मंत्र कर सकते हैं। इसके बाद भगवान गणेश की आरती उतारे।
ॐ गं गणपतये नमः
ध्यान रहे गणेश जी की जब स्थापना की जाती है तो उन्हें एक छोटे बच्चे के समान दुलार और प्यार दिया जाता है और कोशिश की जाती है कि कोई ना कोई उनके साथ रहे अकेला होने ना छोड़ा जाए।
गणेश जी की स्थापना 10 दिन के लिए की जाती है। इसके बाद अनंत चतुर्दशी यानी भाद्रपद की चतुर्दशी को उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। कुछ लोग पूरे 10 दिन के लिए अगर गणपति की स्थापना नहीं कर पाते तो अपने संकल्प के अनुसार कम दिन की भी कर लेते हैं।
If you want to listen powerful mantras in correct pronunciation or need any astrological guidance (on paid basis only), you may contact and follow us on :