Dahi-Tejpatta Special Face Pack
चेहरे की स्किन को हेल्दी (Dahi-Tejpatta Special Face Pack) रखने के लिए रोजाना इसकी देखभाल करना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि हमारा चेहरा ही सबसे पहले पॉल्यूशन और डर्ट की पकड़ में आता है। ऐसे में लड़कियां चेहरे को साफ-सुथरा रखना के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। फेस वॉश से लेकर क्लींजर तक लड़कियां हर चीज का इस्तेमाल करती हैं।
long Nails Home Remedies : इन घरेलू उपायों के जरिए अपने छोटे नाखूनों को करें बड़ा
लेकिन कई बाद इन सभी प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं मिलता है। इसलिए आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि घर बैठे आपके चेहरे को खूबसूरत बना देगें।
Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps
आज हम आपको दही और तेजपत्ते (Dahi-Tejpatta Special Face Pack) के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में….
दही और तेजपत्ते का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री (Dahi-Tejpatta Special Face Pack) –
तेजपत्ता पाउडर -½ टी स्पून
दही-2 टेबल स्पून
हल्दी -1 चुटकी
शहद – ½ टी स्पून
दही और तेजपत्ते का फेस पैक बनाने की विधी (Dahi-Tejpatta Special Face Pack) –
तेजपत्ता और दही का फेक पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको तेज पत्ते का पाउडर तैयार कर लेना हैं। इसके बाद आपको एक बाउल में दही को निकाल लेना है और इसे अच्छी तरह से फेंट लेना है। दही को फेंटने के बाद इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिला लें। फिर इस पेस्ट को दोबारा से फेंट लें।
How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भगा देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय
अब तैयार हुए मिक्सचर में हल्दी और शहद को मिलाएं। लीजिए तैयार है आपका फेस पैक। अब इसे चेहरे पर आधे घंटे तक के लिए लगाकर रखे। फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक को लगाने से आपका चेहरा साफ होना शुरू हो जाएगा। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
Pls follow us :