Check If Your Husband Still Loves You by 9 Clear Signs in Hindi

Spread the love

Check if your husband still loves you by 9 clear signs

शादी के कुछ समय बाद अगर आपको यह लग रहा है कि आप के पति आप में कम रुचि ले रहे हैं तो आपके मन में तरह तरह के विचार आते हैैं कि कहीं मैं कम आकर्षक (attractive) तो नहीं हो गई!

दूसरा विचार आता है कि कहीं baby born के बाद जो figure में अंतर आ गया है। उसकी वजह से तो ऐसा नहीं हो रहा!

मेरे पति के मन में कहीं कोई और तो नहीं आ गया। कोई और तो नहीं है, जिसने मेरी जगह ले ली है! क्या उनको कहीं और आकर्षण तो पैदा नहीं हो गया है!

और ना जाने कितने तरह के सवालों से आप घिर जाती हैं!

इन्हीं सवालों के जवाब के लिए आज हम लाए हैं! Psychologist द्वारा बताए गए 9 clear signs! (Check if your husband still loves you) जो आपके इन सब सवालों के जवाब दे देंगे।

अगर यह सब आपके साथ आज भी होता है तो इसका मतलब है! आपके पति आपके प्यार में आज भी पागल है! तो चलिए जानते हैं उन Amazing & Clear Signs को !

Check If Your Husband Still Loves You

1. विश्वास (Trust): विश्वास सभी रिश्तों की आधारशिला है। अगर आपके husband कोई आपके बारे में कुछ भी कहे लेकिन वह आप से कंफर्म किए बिना रिएक्ट ना करें तो इस का मतलब है कि वह आप पर पूरा विश्वास रखते हैं और यह clear sign है कि वह आज भी आपको उतना ही चाहते हैं।

Relationship Tips for couples : रिलेशनशिप में ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ सकती है खटास

2. किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले आपकी राय लेना : अगर आपके husband किसी भी बड़े decision को लेने से पहले आपकी राय लेते हैं तो यकीन मानिए आपकी राय आज भी उनके लिए बहुत मायने रखती है और यह एक clear sign है कि वह आपसे आज भी उतना ही प्यार करते हैं।

3. किसी भी अच्छी-बुरी खबर देने के लिए सबसे पहले आपको ढूंढते हैं :
किसी भी अच्छी या बुरी खबर देने के लिए अगर वे सबसे पहले आपको ढूंढते हैं तो इसका मतलब है कि अभी भी आप ही उनकी जिंदगी में most important person हैं, जिससे वह अपने दिल की बात शेयर करना चाहते हैं।

4. हमेशा आपके पीछे खड़े रहना : अगर किसी भी परेशानी में चाहे वह बाहरी हो या आंतरिक आपके पति हमेशा आपके पीछे खड़े रहते हैं यानी आपके सपोर्ट में खड़े रहते हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वे आपसे बहुत प्यार करते हैं। (हो सकता है, बाद में अकेले में आकर, आपको समझाए भी लेकिन बाहर वालों के सामने वह हमेशा आपको सपोर्ट ही करेंगे)।

Check If Your Husband Still Loves You

5. उत्साह वर्धन (Lift you):
जब भी आप कभी इमोशनली डाउन होते हैं तो वे आपको लिफ्ट करने की कोशिश करते हैं यानी जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप समझ जाइए कि जैसा आप सोच रही थी वैसा कुछ भी नहीं है। आज भी आपके husband आपको उतना ही प्यार करते हैं।

6. सम्मान (respect you):
अगर आपके husband पसंद-नापसंद ख्याल रखते हैं और जो आप करती हैं, उसका सम्मान करते हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि आज भी, आपके husband आपको उतना ही चाहते हैं।

Tips to Gain Weight : कम वजन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

7. किसी भी तर्क-वितर्क को जल्दी ही विराम देना : अगर आपके husband किसी भी argument को जल्दी ही खत्म कर देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन पर अपनी सफाई में बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसका मतलब केवल इतना ही है कि वह उस बात को अधिक खींचकर, आपको अपसेट नहीं करना चाहते।

8. कभी भी ‘D’ शब्द का प्रयोग ना करना : अगर आपके husband कितने भी गुस्सा,परेशान या निराश होने पर भी Divorce शब्द का प्रयोग नहीं करते या आप को धमकी नहीं देते तो इसका मतलब है कि वह really आपसे बहुत प्यार करते हैं।

9. नियमित रूप से कुछ करना : अगर आपके husband नियमित रूप से कुछ एक सा करते हैं चाहे वह छोटी चीज ही क्यों ना हो ‘जैसे आपका मोबाइल चार्जिंग पर लगाना’ तो यह भी एक आपके साथी के प्यार का clear sign है!

 

Pls follow us :

Youtube

Facebook

Instagram


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *