Actresses who Look Like Their Mothers : हूबहू अपनी मां जैसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस

Spread the love

Actresses who Look Like Their Mothers

Bollywood के power couple के बारे में तो सभी बात करते हैं. जो कि सभी को कपल गोल की तरह नजर आता हैं. लेकिन  Bollywood के power couple ही नहीं बल्कि Bollywood की मां-बेटी की जोड़ी भी (Actresses who Look Like Their Mothers) किसी गोल से कम नहीं है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ मां-बेटी की जोड़ीयों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि बिल्कुल अपनी मां की जैसी (Actresses who Look Like Their Mothers) दिखती हैं. तो चलिए जानते हैं इन जोड़ीयों के बारे में.

Actresses who Look Like Their Mothers

अमृता सिंह और सारा अली खान (sara ali khan and amrita singh) –
अमृता सिंह और सारा अली खान जब भी एक साथ होती है तो ऐसा लगता है कि ये दोनों बहने है. सारा बिल्कुल अपनी मां अमृता सिंह पर गई है (Actresses who Look Like Their Mothers). जो आप ​इस तस्वीर में देख रहे होंगे. सारा ​बॉलीवुड की नटखट, बेबाक और चुलबुली अभिनेत्री है.

 

Actresses who Look Like Their Mothers

शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान (sharmila tagore and soha ali khan) –
शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान की शक्ल बिल्कुल मिलती है.

Home Facial : जानिए घर पर फेशियल करने के आसान तरीके

ऐसा लगता है कि ये दोनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी है. आपको बता दें कि शर्मिला की दो बेटियां है लेकिन उनकी बेटी सोहा ने उनकी तरह फिल्मों में
काम किया है.

 

Actresses who Look Like Their Mothers

हेमा मालिनी और ईशा देओल (hema malini and esha deol) –

 

इसमे कोई दो राय नहीं है कि हेमा मालिनी अपने समय की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है.

उनकी बेटी ईशा भी अभिनेत्री है. लेकिन वो अपनी मां की तरह बॉलीवुड की सफल मुकाम नहीं हासिल कर पाई. लेकिन ईशा बिल्कुल अपनी मां हेमा की तरह लगती है (Actresses who Look Like Their Mothers).

Actresses who Look Like Their Mothers

डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना (dimple kapadia and twinkle khanna) –
डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना दोनों ही फिल्मों में काम कर चुकी है.

Lipstick से अपने पतले होठों को इस तरह से बनाये मोटा, केवल 4 Steps

लेकिन डिंपल ने बॉलीवुड में अपना एक अच्छा मुकाम हासिल किया है. लेकिन ट्विंकल खन्ना ऐसा नहीं कर पाई, क्योंकि उनको ऐसा लगता है कि वो एक अच्छी अभिनेत्री नहीं लेकिन एक अच्छी लेखक जरूर हैं.

 

Actresses who Look Like Their Mothers

 

पूजा बेदी और आलिया फर्नीचरवाला (pooja bedi and aalia furniturewala) –
अभिनेत्री पूजा बेदी भी अपने दौर में काफी मशहूर थीं. पूजा बेदी ने एक से एक बड़ी फिल्मों में काम किया है. पूजा बेदी और आलिया फर्नीचरवाला भी एक दूसरे की कार्बन कॉपी लगती है. हालांकि आलिया ने अभी अपने
फिल्मी करियर की शुरूआत की है.

 

Actresses who Look Like Their Mothers

 

 

सारिका और श्रुति हासन (sarika and shruti haasan) –
सारिका ने साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से शादी की थी. सारिका अपने जमाने की की शानदार एक्ट्रेस थीं. सारिका की बेटी श्रुति हासन भी एक्टिंग की दुनिया में नजर आईं लेकिन इतना मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं. बता दें कि श्रुति एक बहुत ही अच्छी गायक हैं. हाल ही में श्रुति ने अपना नया गाना रिलीज किया है. दिखने में श्रुति अपनी मां की हमशकल लगती हैं.

 

Actresses who Look Like Their Mothers

करिश्मा और बबिता (karishma and babita) –
अगर आप बबिता कपूर की कोई पुरानी फिल्म देखेंगे तो आपको हर जगह करिश्मा नजर आएंगी. करिश्मा के लुक्स से लेकर उनके बोलने का तरीका तक, सब यंग बबिता से मैच करता है.

 

Actresses who Look Like Their Mothers
Actresses who Look Like Their Mothers

आलिया और सोनी राजदान (alia bhatt and soni razdan) –
आलिया भट्ट के नाक, होंठ और फोरहेड बिल्कुल अपनी मां सोनी राजदान है. एक बार सोनी राजदान खुद अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट जैसी दिख रही थीं.

 

Actresses who Look Like Their Mothers
Actresses who Look Like Their Mothers

सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा (sonakshi and poonam sinha) –
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की बहुत ही सुंदर और मेहनती एक्ट्रेस में से एक हैं. इनके पिता शत्रुघन सिन्हा हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के काफी पुराने और होनहार एक्टर रह चुके हैं.

इनकी माँ पूनम सिन्हा हैं. जो कि मिस यंग इंडिया रह चुकी हैं. वो भी बॉलीवुड की बहुत ही पुरानी और चहिती कलाकारो में से एक थी. इन माँ बेटियो की शकल काफी हद तक एक दूसरे से मिलती हैं (Actresses who Look Like Their Mothers). या फिर यूं कहिए कि सोनाक्षी को खूबसुरती इनकी माँ से ही मिली हैं.

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *