How To Use Concealer And Primer
मेकअप आमतौर पर महिलाओं के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। मेकअप करने से न सिर्फ त्वचा के दाग धब्बे और डार्क सर्कल छिप जाते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती निखर कर सामने आती है। सुंदर और बेहतर दिखने के लिए महिलाएं अक्सर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। कुछ लड़कियां अच्छा मेकअप कर लेती हैं, लेकिन कुछ लड़कियों को मेकअप के बेसिक टिप्स के बारे में भी नहीं पता होता है।
long Nails Home Remedies : इन घरेलू उपायों के जरिए अपने छोटे नाखूनों को करें बड़ा
उन्हें कंसीलर और प्राइमर (How To Use Concealer And Primer) के बीच का अंतर तक नहीं पता होता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कंसील और प्राइमर (How To Use Concealer And Primer) के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि किसे पहले इस्तेमाल करना है और किसे बाद में इस्तेमाल करना है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में….

कंसीलर और प्राइमर का इस्तेमाल किस तरह से करें (How To Use Concealer And Primer) –
मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद अपने चेहरे पर टोनर अप्लाई करें। टोनर चेहरे की पीएच वैल्यू को बैलेंस करता है। इसके बाद चेहरे पर अच्छी तरह से सीरम और मॉइश्चराइजर को लगाए। इसके बाद आपको चेहरे पर प्राइमर लगाना है। मेकअप के लिए प्राइमर (How To Use Concealer And Primer) को सबसे जरूरी माना जाता है। स्किन को स्मूद बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। यह लंबे समय तक मेकअप को खराब नहीं होने देता है। इसके साथ ही यह त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करता है।
How To Remove Pimple : केवल एक दिन में भगा देंगे आपके पिंपल, ये घरेलू उपाय
प्राइमर लगाने के बाद कुछ देर तक इसे सूखने और अब्जॉर्ब होने के लिए ऐसा ही छोड़ दें। इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर कंसीलर लगाना है। कंसीलर के सेट होने के बाद आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है। कंसीलर डॉर्क सर्कल और डॉर्क स्पॉट्स को कवर करने का काम करता है।
Home Facial : जानिए घर पर फेशियल करने के आसान तरीके
कंसीलर (How To Use Concealer And Primer) में माइक्रो-रेक्टर एप्लिकेटर मौजूद होते हैं। जिसकी वजह से डॉर्क सर्कस, झुर्रियां और डॉर्क स्पॉट्स तुरंत छुप जाते हैं। कंसीलर मुंहासो को छुपाने में भी मदद करता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है, को लिक्विड कंसीलर (How To Use Concealer And Primer) का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा नॉर्मल या फिर ऑयली है, तो क्रीमी कंसीलर का प्रयोग करें।
Pls follow us :

