करचरण कृतं मंत्र (Karcharan Kritam Mantra) मूलतः आदि शंकराचार्य जी द्वारा लिखा हुआ अपराध क्षमापन स्तोत्र का चौदहवां अंतिम श्लोक है. जो कि भगवान शिव के सामने की गई, एक क्षमा प्रार्थना है. Youtube पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें
जिसमें भगवान शिव से यह प्रार्थना की जाती है कि हे प्रभु! हमसे जो भी अपराध हुए हैं आप उन्हें क्षमा कीजिए. साथ ही इसमें एक नया दिन मिलने एवं उसे कुशल मंगल रूप से बिताने के लिए, ईश्वर को धन्यवाद भी छुपा हुआ है. यह प्रार्थना सोते समय रात में करनी चाहिए.
आप इस मंत्र को शुद्ध उच्चारण में यहां से सुन सकते हैं :
करचरण कृतं मंत्र हिंदी में (Karcharan Kritam Mantra Lyrics in Hindi) :
करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा । श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं । विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व । जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो ॥
Read more : सुंदर एवं मनचाही पत्नी प्राप्त करने के लिए करें patnim manoramam dehi mantra
करचरण कृतं मंत्र का अर्थ हिंदी में (Karcharan Kritam Mantra Meaning in Hindi) :
इस मंत्र का अर्थ है
दिन में हुई किसी भी गलती के लिए भगवान शिव से क्षमा मांगना।
कर चरण कृतं वा,
जो कुछ भी मेरे हाथ और मेरे पैरों ने किया है
कायजम कर्मजम वा,
जो कुछ मेरे शरीर ने और मेरे कर्म ने शब्दों द्वारा किया है,
श्रवण नयनजम् वा मानसं वापराधं
सुनने-देखने और मन के कर्तव्य के रूप में जो कुछ किया गया है
विहितम् अविहितम् वा,
क्या निर्धारित था और क्या नहीं (कर्तव्य के रूप में),
सर्वमे तत् क्षमस्व,
कृपया सब कुछ माफ कर दो,
शिव शिव करुणाब्धे
हे दयालु भगवान शिव,
श्री महादेव शम्भो
हे भगवान शिव शम्भो देवी पार्वती सहित।
अर्थात् हे प्रभु ! जो भी पाप, मेरे हाथों- पैरों द्वारा किए गए कार्यों से , मेरी वाणी या कर्मों के कारण उत्पन्न हुए हैं या मेरी आँखों-कानों या विचारों से अपराध होने के कारण उत्पन्न हुए है वो चाहे मुझसे जानकर हुए हैं अथवा अनजाने में हुए हों। हे महादेव ! आप उन सभी अपराधों के लिए कृपया मुझे क्षमा करें! हे प्रभु !आप तो करुणा के सागर हैं। मैं आपकी शरण में हूं । आपकी जय हो! आपकी जय हो ! आपकी जय हो!
Read more : Famous Ganesh Mandir : गणेश जी के वे 5 प्रसिद्ध मंदिर जहां केवल दर्शन मात्र से ही पूरी होती हैं मनोकामनाएं
Karcharan Kritam Mantra Lyrics in English :
Karacharana Kritam Vaakkaayajam Karmajam Vaa, Shravananayanajam Vaa Maanasam Vaaparaadham, Vihitamavihitam Vaa Sarvametatkshamasva, Jaya Jaya Karunaabdhe Shri Mahaadeva Shambho
Read more : उत्तम एवं मनोवांछित पति चाहिए तो करें Hey Gauri Shankar Ardhangini Mantra
Karcharan Kritam Mantra Meaning in English :
1: Whatever Sins have been Committed by Actions Performed by my Hands and Feet, Produced by my Speech and Body, Or my Works,
2: Produced by my Ears and Eyes, Or Sins Committed by my Mind (i.e. Thoughts),
3: While Performing Actions which are Prescribed (i.e. duties prescribed by tradition or allotted duties in one’s station of life), As Well as All other Actions which are Not explicitly Prescribed (i.e. actions done by self-judgement, by mere habit, without much thinking, unknowingly etc); Please Forgive Them All,
4: Victory, Victory to You, O Sri Mahadeva Shambho, I Surrender to You, You are an Ocean of Compassion.
करचरण कृतं मंत्र करने के लाभ (Karcharan Kritam Mantra Benefits)
इस मंत्र को करने से मन की नकारात्मकता दूर होती है मन का मैल दूर होता है और मन ईश्वर के प्रति कृतज्ञता से भर उठता है. जिससे आपकी आत्मा शुद्ध होती है और आपकी प्रार्थना और भी प्रभावशाली होकर ईश्वर तक पहुंचती है.
Sarva badha vinirmukto mantra जो मिटाएगा आपकी सारी परेशानियां
अब आप स्वयं ही इस बात को समझ सकते हैं कि अगर भगवान शिव आपको, आपकी सभी गलतियां के लिए क्षमा कर दें और अपनी शरण में ले लें तो आपको अपने लिए किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब अपनी जिम्मेदारी आपने भगवान शिव को सौंप दी है.
अब जो भी वह आपके लिए अच्छा और शुभ समझेंगे। वह करेंगे। जय शिव शंभू भोलेनाथ🙏🙏
If you want any online paid astrological consultancy, you may contact and follow us on :